Top News

कक्षा 8 की पुस्तक आने पर विलम्ब - दैनिक जागरण

सेशन शुरू हुए महीनों बीत गए, लेकिन कक्षा 8 की NCERT पुस्तकें अब तक नहीं मिलीं!



नई दिल्ली/भोपाल, 1 जुलाई 2025 — एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा कक्षा 8 की नई पाठ्यपुस्तकें अब तक छात्रों को उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, जिससे स्कूल, शिक्षक और अभिभावक सभी में गहरी नाराजगी है। अप्रैल 2025 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन बच्चे केवल सेतु पाठ्यक्रम (Bridge Course) तक ही सीमित हैं — वो भी सिर्फ 6 सप्ताह का था। अब जब वो भी पूरा हो चुका है, तो शिक्षणकार्य ठप पड़ गया है।

अभिभावकों का कहना है कि न तो एनसीईआरटी ने किताबें भेजीं, न ही कोई स्पष्टीकरण या सूचना जारी की है। इससे छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। शिक्षक भी असमंजस में हैं — उन्हें यह भी नहीं मालूम कि किताबें कब तक आएंगी।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि NCERT की वेबसाइट पर अब तक कक्षा 8 की PDF कॉपी भी अपलोड नहीं की गई है। इससे पहले जब कक्षा 6 और 7 की किताबें प्रकाशित हुई थीं, तब भी पीडीएफ फॉर्मेट कई हफ्तों बाद वेबसाइट पर डाली गई थी।

विवाद इस बात को लेकर भी है कि NCERT की वेबसाइट पर किताब खरीदने के लिए सीधे Amazon लिंक लगाया गया है, जिससे अभिभावकों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अब सरकारी किताबों की आपूर्ति भी प्राइवेट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के भरोसे है?

"अगर प्रिंटिंग में देरी है तो कम से कम पीडीएफ तो साझा की जा सकती थी," — यह कहना है एक सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक का।

NCERT की ओर से इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

क्या बच्चों की शिक्षा बाजार के हवाले हो चुकी है?
इस सवाल ने अब शिक्षा मंत्रालय और NCERT की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

👉 हम इस खबर पर NCERT और शिक्षा मंत्रालय की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post