छात्रों के शोध, संकल्प और नवाचार ने दिखाई विकसित भारत की राह
भोपाल स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक में आज विकसित भारत बिल्डथोन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 के विज़न को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। इस लाइव कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने की।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष अवसर पर श्रीमती निर्मला बुडानिया जी ( सहायक आयुक्त, केवीएस भोपाल संभाग) मुख्य अतिथि रहीं, जबकि विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी जी ने भी मंच की शोभा बढ़ाई। दोनों ही अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यही युवा शक्ति भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में अग्रसर करेगी।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विद्यालय की प्रत्येक कक्षा से पाँच-पाँच छात्रों ने भाग लिया और अपने-अपने नवाचार प्रस्तुत किए। इन नवाचारों का उद्देश्य था—- आत्मनिर्भर भारत
- लोकल फॉर वोकल
- स्वदेशी भारत
- समृद्ध भारत
छात्रों ने अपने विचारों और शोध कार्यों से यह साबित किया कि नई पीढ़ी न केवल तकनीकी दृष्टि से सक्षम है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी गंभीरता से योगदान देने के लिए तत्पर है।
विद्यालय परिसर में उत्साह और ऊर्जा का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। छात्रों के प्रस्तुत किए गए आइडियाज़ और रिसर्च ने उपस्थित सभी अतिथियों और शिक्षकों को प्रभावित किया।
![]() |
RajExpress 13-10-2025 |
निष्कर्षतः, विकसित भारत बिल्डथोन ने यह संदेश दिया कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है और युवा शक्ति ही विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करेगी।
---
Post a Comment