Top News

शतरंज की बिसात पर मितांश दीक्षित का स्वर्णिम चेकमेट 

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित केवीएस राष्ट्रीय अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 2025 में भोपाल क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण तब आया, जब केवी नंबर 1 भोपाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मास्टर मितांश दीक्षित ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।  

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अहमदाबाद संभाग में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से आए शीर्ष युवा शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। कठिन मुकाबलों और रोमांचक बाजियों के बीच मितांश ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल, रणनीतिक सोच और धैर्य का परिचय देते हुए सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी।  

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मितांश की इस उपलब्धि ने न केवल उनके विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे भोपाल क्षेत्र को गर्व से भर दिया।  

विद्यालय प्राचार्य एवं क्षेत्रीय अधिकारियों ने मितांश को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post