पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल में दो महत्त्वपूर्ण कार्यशालाओं का आयोजन — शिक्षक विकास और नेतृत्व क्षमता संवर्धन की दिशा में बड़ा कदम
भोपाल, 2 दिसंबर 2025
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल में शिक्षा उन्नयन की दिशा में दो महत्वपूर्ण कार्यशाला चल रही हैं, जिनका उद्देश्य शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की पेशेवर दक्षता को सुदृढ़ करना है। इन दोनों कार्यशालाओं ने विद्यालय परिसर को ज्ञान, नवाचार और नेतृत्व की ऊर्जा से भर दिया।
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGTs) हेतु दो दिवसीय ‘रूपांतर’ प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन 
केन्द्रीय विद्यालय संगठन और टीम रूपांतर के संयुक्त तत्वावधान में TGT शिक्षकों के लिए CBL/AS/PI आधारित दो दिवसीय इंप्लीमेंटेशन प्रोग्राम का आज समापन हुआ।
विशेष संयोग यह रहा कि यह आयोजन गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी के शुभ अवसर पर प्रारंभ हुआ, जिससे कार्यक्रम में आध्यात्मिक ऊर्जा का वातावरण निर्मित हुआ।
कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक तिवारी द्वारा अत्यंत प्रेरक ढंग से किया गया, जिन्होंने गीता के उपदेशों को रूपांतर प्रशिक्षण के उद्देश्यों से जोड़कर अद्भुत वातावरण तैयार किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में KVS भोपाल संभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती निर्मला बुडानिया उपस्थित रहीं।
अपने प्रेरक संबोधन में श्रीमती बुडानिया ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को प्राप्त कार्यशाला संबंधी ज्ञान पर चर्चा और महत्व प्रतिपादित करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया।
भोपाल संभाग के विभिन्न विद्यालयों से 70 TGT शिक्षकों (बैच–8) ने सहभागिता की।
प्रशिक्षण सत्रों का नेतृत्व अनुभवी प्रशिक्षण प्रदाताओं श्री कुणाल शर्मा और श्री संगीत शर्मा ने बड़े ही रुचिकरपूर्वक किया।
प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा—“यह प्रशिक्षण भोपाल संभाग के केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।”
यह दो दिवसीय कार्यशाला 2 दिसंबर 2025 को समापन हुआ।
प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों हेतु 3 दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ
1 दिसम्बर को विद्यालय में प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों के लिए तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का भी शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय विद्यालय संगठन, भोपाल संभाग की उपायुक्त श्रीमती शाहिदा परवीन की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया।
उपायुक्त महोदया शाहिदा परवीन मैडम ने प्रथम सत्र में प्रधानाध्यापकों की भूमिका, जिम्मेदारियों और नेतृत्व कौशल पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।
दूसरे सत्र में क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान (RIE) भोपाल के प्रोफेसर श्री गंगा महतो द्वारा निपुण भारत एवं रीडिंग स्किल पर अत्यंत सूचनाप्रद प्रस्तुति दी गई।
इसके पश्चात श्रीमती सुरेखा डेविड द्वारा अनुभव आधारित शिक्षण तथा श्री संजय कुमार सोनटक्के द्वारा दक्षता आधारित मूल्यांकन पर उत्कृष्ट सत्र प्रस्तुत किए गए।
इस कार्यशाला के पाठ्यक्रम निदेशक श्री गौरव कुमार द्विवेदी एवं सह-निदेशक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव हैं, जो संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन किया। यह कार्यशाला 3 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
दोनों ही कार्यशालाओं ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल को शिक्षा गुणवत्ता, नेतृत्व विकास और नवाचार आधारित क्रियान्वयन का केंद्र बना दिया है। TGT शिक्षकों के कौशल उन्नयन और प्रधानाध्यापकों की नेतृत्व क्षमता संवर्धन से केन्द्रीय विद्यालय संगठन के शैक्षणिक प्रयासों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post