केवि १ में विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025: नवाचार की ओर विद्यार्थियों का उत्साह
भोपाल, 10 अक्टूबर —
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक, भोपाल में विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 का आयोजन जोश और उत्साह के साथ किया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय एवं अटल इनोवेशन मिशन द्वारा संचालित इस राष्ट्रव्यापी नवाचार अभियान में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह अभियान विद्यार्थियों में नवाचार और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक, भोपाल में विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 का आयोजन जोश और उत्साह के साथ किया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय एवं अटल इनोवेशन मिशन द्वारा संचालित इस राष्ट्रव्यापी नवाचार अभियान में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह अभियान विद्यार्थियों में नवाचार और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
![]() |
Digitally Generated Image |
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत जैसे विषयों पर आधारित समस्याओं के समाधान हेतु विचार प्रस्तुत कर रहे हैं। पूर्व-कार्यक्रम गतिविधियों में ब्रेनस्टॉर्मिंग सत्र, आइडिया कैंप और इनोवेशन सर्कल का आयोजन किया गया है।
13 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से भागीदारी की जाएगी, जिसके बाद 31 अक्टूबर तक छात्र अपनी वीडियो प्रस्तुति और सारांश पोर्टल पर अपलोड करेंगे। मूल्यांकन के पश्चात जनवरी 2026 में विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कुल ₹1 करोड़ की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
विद्यालय में “वॉल ऑफ फेम” के माध्यम से नवाचारों का उत्सव मनाया जाएगा और छात्र गतिविधियों को सोशल मीडिया पर #ViksitBharatBuildathon के साथ साझा किया जाएगा।
13 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से भागीदारी की जाएगी, जिसके बाद 31 अक्टूबर तक छात्र अपनी वीडियो प्रस्तुति और सारांश पोर्टल पर अपलोड करेंगे। मूल्यांकन के पश्चात जनवरी 2026 में विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कुल ₹1 करोड़ की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
विद्यालय में “वॉल ऑफ फेम” के माध्यम से नवाचारों का उत्सव मनाया जाएगा और छात्र गतिविधियों को सोशल मीडिया पर #ViksitBharatBuildathon के साथ साझा किया जाएगा।
Post a Comment