विद्यालय में जन्मदिन पर पौधारोपण: एक कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर 

भोपाल। पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में आज एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जब विद्यार्थियों ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय को एक-एक पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, "प्रकृति से जुड़ने की यह भावना बच्चों में जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करती है। यह छोटा सा कदम आने वाले समय में पर्यावरण की रक्षा में बड़ा योगदान देगा।"

विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधे न केवल हरियाली बढ़ाएंगे, बल्कि यह पहल अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी कि वे अपने विशेष दिनों को सामाजिक और प्राकृतिक हित में समर्पित करें।

🌱 इस अभिनव प्रयास ने यह सिद्ध कर दिया कि छोटे-छोटे कार्य भी बड़े परिवर्तन की नींव रख सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post