मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ: विद्यार्थियों ने मन की शक्ति को किया उद्घाटित
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में आज मेंटल हेल्थ वीक (मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह) का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति में मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन से जुड़ी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। पूरे सप्ताह विविध कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में मानसिक संतुलन, सकारात्मक सोच और आत्म-जागरूकता को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कक्षा आठवीं ‘अ’ के छात्र अमन मुकाती ने संस्कृत श्लोक “मनः एव मनुष्याणां कारणं बंधमोक्षयोः” का उल्लेख करते हुए समझाया कि मनुष्य के बंधन और मुक्ति का मूल कारण उसका मन ही है। उन्होंने अपने विचारों को कई प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को गहराई से समझने का अवसर मिला।
विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने भी सभी को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य को जीवन का आधार बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन ही स्वस्थ समाज की नींव है और विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक संतुलन बनाए रखने की दिशा में भी सजग रहना चाहिए।
इस अवसर पर शिक्षकों ने भी छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े व्यावहारिक सुझाव दिए और सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
Post a Comment