Top News

FCP कार्यक्रम - स्वदेश, नवदुनिया

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में रामकृष्ण मिशन का फाउंडेशन सिटीजनशिप प्रोग्राम प्रारंभ



भोपाल। आज केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल में रामकृष्ण मिशन द्वारा फाउंडेशन सिटीजनशिप प्रोग्राम (FCP) का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और हरित पादप भेंट के माध्यम से किया गया। विद्यालय के उपप्राचार्य श्री मनीष कुमार गुप्ता ने अतिथियों का अभिनंदन किया।
मुख्य संबोधन में केन्द्रीय विद्यालय संगठन, भोपाल संभाग की सहायक उपायुक्त श्रीमती किरण मिश्रा ने FCP कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को नागरिकता से जुड़े मूल्यों को शिक्षा में समाहित करने की प्रेरणा दी।
इसके पश्चात रामकृष्ण मिशन के प्रशिक्षकों—सुश्री सपना सरकार, सुश्री अंजलि शर्मा और श्री आनंद पंवार—ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रथम दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया।
यह कार्यक्रम दो दिनों तक आयोजित होगा, जिसमें 100 से अधिक शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को नैतिक मूल्यों, जिम्मेदार नागरिकता और छात्रों में सकारात्मक व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में नैतिक, सामाजिक और नागरिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post