Top News

हिंदी पखवाड़ा: भाषा का उत्सव, संस्कृति का सम्मान

हिंदी पखवाड़ा: भाषा का उत्सव, संस्कृति का सम्मान

भोपाल, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी जी ने हिंदी भाषा के ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी पहचान और आत्मा की अभिव्यक्ति है।
Rajexpress 01.09.2025
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी प्रवक्ता श्री दिनेश कुमार तनेजा द्वारा किया गया, जिन्होंने हिंदी के प्रति विद्यार्थियों की रुचि और सहभागिता को सराहनीय बताया। हिंदी विभाग ने निर्देश जारी करते हुए आगामी पखवाड़े में विद्यालय की समस्त गतिविधियों को हिंदी में संपन्न करने का आह्वान किया।
छात्राओं की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को विशेष रंग प्रदान किया। कक्षा 11वीं की जानवी चौबे ने हिंदी भाषा का परिचय देते हुए उसकी विशेषताओं और वैज्ञानिकता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं अमोलिका ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की प्रसिद्ध रचना रश्मिरथी का भावपूर्ण काव्यपाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आगामी 15 दिनों तक विद्यालय में हिंदी संबंधी विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निबंध लेखन, वाद-विवाद, कविता पाठ, पोस्टर निर्माण और हिंदी साहित्य पर आधारित प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।
हिंदी पखवाड़ा का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति प्रेम, गर्व और अभिव्यक्ति की क्षमता को प्रोत्साहित करना है। विद्यालय परिवार ने इस पहल को एक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post