मितांश दीक्षित ने मेयर कप स्टेट U-15 शतरंज टूर्नामेंट में रचा इतिहास, बने चैंपियन
जबलपुर में आयोजित प्रतिष्ठित मेयर कप स्टेट U-15 शतरंज टूर्नामेंट में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल के कक्षा 8 के छात्र मितांश दीक्षित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का गवाह बनी। लेकिन मितांश ने अपनी सूझबूझ, एकाग्रता और रणनीतिक कौशल के दम पर सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए विजयी ताज अपने नाम किया।
मितांश की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने मितांश की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे भोपाल के लिए गर्व की बात है।
मितांश दीक्षित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों और विद्यालय के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा, “हर मैच मेरे लिए एक नई चुनौती थी, लेकिन आत्मविश्वास और लगातार अभ्यास ने मुझे यह जीत दिलाई।”
Post a Comment