Top News

"कब तक मुझको रोकोगे" - हिंदी पखवाड़ा द्वितीय दिवस हुआ काव्यपाठ

भोपाल, 2 सितम्बर 2025 —  
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, भोपाल के प्राथमिक विभाग में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विशेष साहित्यिक कार्यक्रम में कक्षा 5D की छात्रा अनाहिता शुक्ला ने अपनी प्रभावशाली कविता "कब तक मुझको रोकोगे" प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उनकी भावपूर्ण अभिव्यक्ति और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति ने न केवल श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि निर्णायक मंडल का भी ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के हेड मास्टर श्री संजय सोनटक्के जी ने अनाहिता को मंच पर आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, "अनाहिता की कविता में आज की पीढ़ी की सोच और आत्मबल की झलक है। ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देना हमारा कर्तव्य है।"

हिंदी पखवाड़े के इस आयोजन में विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी कविताएं, भाषण और नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें भाषा के प्रति प्रेम और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उत्सव मनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post