Top News

 हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत काव्य पाठ प्रतियोगिता में गूंजा राष्ट्र प्रेम और साहित्यिक सौंदर्य 

भोपाल, 4 सितम्बर — पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक भोपाल में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता ने विद्यालय परिसर को साहित्यिक भावनाओं और राष्ट्र प्रेम की रसधारा से सराबोर कर दिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के 50 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतिभागियों ने विविध रचनाओं के माध्यम से हिंदी साहित्य की गहराई और भावनात्मक शक्ति को दर्शाया। कहीं चेतक की वीरता का चित्रण हुआ, तो कहीं रश्मिरथी के दिव्य शौर्य का वाचन सुनने को मिला। कबीर के साखी, रहीम और तुलसी के दोहे, और आधुनिक राष्ट्रवादी कविताओं ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

एक छात्र ने भावपूर्ण पंक्तियों के माध्यम से कहा—  

"भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं,  

हृदय नहीं वह पत्थर है, जिसमें स्वदेश से प्यार नहीं।"

जिस पर सभागार तालियों से गूंज उठा।

कुछ प्रतिभागियों ने हिंदी भाषा के महत्व पर भी प्रकाश डाला, यह बताते हुए कि हिंदी केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और आत्मा की आवाज़ है।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन श्री दिनेश कुमार तनेजा (पीजीटी हिंदी) और श्री अभिषेक तिवारी (टीजीटी संस्कृत) ने किया। दोनों निर्णायकों ने छात्रों की प्रस्तुति, भाव-प्रवणता, उच्चारण और विषय चयन के आधार पर अंक प्रदान किए।

विद्यालय की प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी जी ने इस आयोजन को हिंदी पखवाड़ा की आत्मा बताया और छात्रों को हिंदी साहित्य के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।



📸 प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा आगामी समारोह में की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post