पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम 2025 सम्पन्न
शिक्षा प्रशासन में उत्कृष्टता और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने हेतु राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम 2025 का भव्य आयोजन आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, भोपाल में किया गया। इस अवसर पर 71 केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान डिप्टी कमिश्नर शाहिदा परवीन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी कमिश्नर, भोपाल संभाग, आर. सैंथिल कुमार पधारे। समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिससे वातावरण में आध्यात्मिकता और उत्साह का संचार हुआ।
प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व चार मास्टर ट्रेनर्स – श्री एस. के. नामदेव, श्री मनीष तुली, श्री एम. एम. कटियार एवं श्री एस. के. संबरिया – ने किया। इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमती किरण मिश्रा, श्रीमती निर्मला बुडानिया एवं श्री विजय वीर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत हरित पादप भेंट कर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात आर. सैंथिल कुमार ने उद्बोधन के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
कार्यशाला में भारत सरकार के कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम तथा iGOT Karmayogi App के उपयोग एवं लाभ पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा (पीजीटी अंग्रेजी) ने किया, जबकि कार्यक्रम समायोजन की जिम्मेदारी श्री अनिल कुमार मिश्रा (टीजीटी गणित) ने निभाई।
यह आयोजन न केवल प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि का माध्यम बना, बल्कि शिक्षा जगत में तकनीकी नवाचार एवं नैतिक मूल्यों के संतुलन का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
Post a Comment