Top News

विद्यालय में संस्कृत AI एनीमेशन का प्रयोग - दैनिक जागरण

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल में संस्कृत भाषा समर कैंप का AI तकनीक प्रयोग के साथ सफल आयोजन

 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल में "संस्कृत भाषा समर कैंप" का आयोजन 13 जून से 19 जून 2025 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में 45 छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और संस्कृत भाषा के संभाषण कौशल, ध्यान की तकनीकों तथा भारतीय संस्कृति की ज्ञान परंपरा से गहराई से परिचित हुए।
शिविर का उद्घाटन कृष्णमूर्ति कक्ष में पारंपरिक विधि से हुआ, जिसमें संस्कृत एक्सपर्ट श्री अभिषेक तिवारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उनके मार्गदर्शन में छात्रों ने संवादात्मक विधियों, श्लोक-पाठ, योग एवं ध्यान सत्र, और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से संस्कृत भाषा को सरल और रोचक ढंग से सीखा।

Video में AI तकनीकी का बेहतर रूप से प्रयोग किया गया।
समापन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने संस्कृत भाषा के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों से इस धरोहर को आत्मसात करने का आह्वान किया। 
शिविर के अंतिम दिन स्वल्पाहार एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थियों को मानसिक ताजगी एवं एकाग्रता का अनुभव हुआ। कुल 28 घंटों के गहन प्रशिक्षण के पश्चात विद्यार्थियों ने संस्कृत संवाद में आश्चर्यजनक प्रगति दिखाई, जो इस शिविर की सफलता का प्रमाण है।

विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र सभी इस आयोजन से अत्यंत प्रेरित और उत्साहित दिखाई दिए। यह शिविर न केवल भाषा शिक्षा का माध्यम बना, बल्कि विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी सिद्ध हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post