63वां केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक भोपाल में आज 63वां केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) स्थापना दिवस  गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, पूर्व छात्र, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती निर्मला बुडानिया, सहायक आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजकुमार घोष, आयकर आयुक्त एवं विद्यालय के पूर्व छात्र कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं सेवानिवृत्त शिक्षक विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने स्वागत संभाषण प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का  हरित पादप भेंट कर सम्मान किया।

अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में श्री राजकुमार घोष ने विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियाँ साझा कीं तथा विद्यार्थियों को जीवन में विद्यालय और गुरुजनों की भूमिका व महत्व से अवगत कराया। वहीं श्रीमती कमलजीत, सेवानिवृत्त उपप्राचार्य ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन की शैक्षिक परंपरा पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला बुडानिया ने अपने संबोधन में केंद्रीय विद्यालय संगठन की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने एक अभिभावक के दृष्टिकोण से भी संगठन की गरिमा को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। “मैं केंद्रीय विद्यालय हूं” थीम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की प्रेरक यात्रा को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।

इस अवसर पर प्रदर्शित केंद्रीय विद्यालय संगठन की डॉक्यूमेंट्री ने उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन श्रीमती माधुरी राजगुरू एवं श्रीमती ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया।

विद्यालय में प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें 1963 से अभी तक की यादें बिखेरी हुई थी और छात्रों ने हैंडमेड कलाकृति से सबका मन मोह लिया ।

अंत में उपप्राचार्य श्री मनीष गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसके साथ ही यह गरिमामय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post