हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
भोपाल, 6 सितम्बर —
पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में आज शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों ने कनिष्ठ छात्रों को विशेष शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया, जिससे गुरु-शिष्य परंपरा का अनूठा अनुभव सभी को मिला।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन और भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षकों को हरित पादप भेंट कर सम्मानित किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य और मधुर गीतों से उपस्थित जनों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने शिक्षकों के लिए मनोरंजक खेल — म्यूजिकल चेयर और बैलून फोड़ प्रतियोगिता — का आयोजन किया, जिसमें शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और खूब आनंद उठाया।
अंत में विजयी छात्रों और शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मंच संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा ने कुशलता से किया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती माधुरी राजगुरु के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में शिक्षकों के महत्व, उनकी जिम्मेदारियों और समाज निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल आनंददायक होते हैं, बल्कि आपसी सम्मान और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।
https://drive.google.com/file/d/1l6jn5abaNkyhNAEMFtU8xoLBElwL15Th/view?usp=sharing
Post a Comment