Top News

संभागीय युवा संसद समाचार - दैनिक जागरण, नवदुनिया, राज एक्सप्रेस , नवभारत

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 भोपाल में 36वीं युवा संसद का भव्य आयोजन

भोपाल। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 भोपाल में द्विदिवसीय 36वीं संभाग स्तरीय युवा संसद का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम दिन केवि-2 ग्वालियर, केवि-4 ग्वालियर, केवि आमला तथा केवि-1 नीमच के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक नृत्य के साथ हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं त्रिपुरा, मेघालय और हरियाणा के पूर्व राज्यपाल महामहिम श्री कप्तान सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग की उपायुक्त श्रीमती किरण मिश्रा और श्रीमती निर्मला बुडानिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में युवा संसद के जज की भूमिका केवि बैरागढ़ के प्राचार्य श्री मनीष कुमार तुली और श्री रघुनंदन शर्मा वरिष्ठ बीजेपी प्रवक्ता ने निभाई। वहीं, केवि 1 भोपाल के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने हरित पादप भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया और स्वागत संभाषण प्रस्तुत किया।

अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में महामहिम श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने युवा संसद के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मंच युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सार्थक योगदान हेतु तैयार करता है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा, पीजीटी इंग्लिश द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रस्तुत मणिपुरी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया और कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए।

युवा संसद के प्रथम सत्र की शुरुआत उत्साह और जोश से हुई। यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने विचारों और प्रतिभा से लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवंत करेंगे।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 भोपाल में 36वीं राष्ट्रीय युवा संसद का सफल समापन


भोपाल। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 भोपाल में आयोजित द्विदिवसीय 36वीं संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता का आज उत्साहपूर्ण समापन हुआ। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में केवि-1 इंदौर, केवि सीपीई इटारसी, केवि उज्जैन तथा केवि-2 भोपाल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केवि-2 भोपाल, द्वितीय स्थान केवि-2 ग्वालियर और तृतीय स्थान केवि-1 इंदौर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं युवा संसद के निर्णायक के रूप में पूर्व सांसद श्री रघुनंदन शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग की उपायुक्त श्रीमती किरण मिश्रा और केवि बैरागढ़ के प्राचार्य श्री मनीष कुमार तुली पधारे। केवि-1 भोपाल के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने अतिथियों का हरित पादप भेंटकर स्वागत किया और स्वागत भाषण दिया।

अपने संबोधन में श्री रघुनंदन शर्मा ने युवा संसद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पक्ष-विपक्ष की भूमिका को लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक बताया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा (पीजीटी इंग्लिश) एवं श्रीमती माधुरी राजगुरु (पीजीटी इंग्लिश) ने किया। इस दौरान छात्रों ने अहमदाबाद, प्लान क्रेश, डिजिटल लिटरेसी और साइबर सेफ्टी से जुड़े विधेयक प्रस्तुत किए, जिनमें उनके ज्ञान और वक्तृत्व कौशल की उत्कृष्ट झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और श्री गणेश स्तुति नृत्य के साथ हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post