Top News

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में स्वच्छता एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन

भोपाल, 17 सितम्बर 2025 — पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में आज स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक प्रेरणादायक आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार ने स्वच्छता और स्वदेशी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ से हुई, जिसमें 65 शिक्षक एवं 1304 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस संकल्प को विद्यालय के संस्कृत शिक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने दिलवाया, जिसमें सभी ने स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का वचन लिया।

इसके साथ ही, भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक चलाए जा रहे "हर घर खादी - घर घर खादी" अभियान की भी शपथ ली गई। इस पहल का उद्देश्य स्वदेशी वस्त्रों के प्रति जनजागरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम का समन्वय स्वच्छता पखवाड़ा के लिए श्री हंसराज यादव एवं खादी अभियान के लिए श्रीमती ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित एवं प्रभावशाली रूप प्रदान किया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा, “स्वच्छता और स्वदेशी केवल अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव हैं। विद्यार्थियों को इन मूल्यों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहिए।”

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर, नारे और गीतों के माध्यम से स्वच्छता एवं खादी के महत्व को रेखांकित किया। यह आयोजन विद्यालय में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

📸 छात्रों की सहभागिता और संकल्प की झलकियाँ विद्यालय परिसर में प्रेरणा का स्रोत बनीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post