"छात्रों को भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृत सम्भाषण और सिखाई जा रही है ध्यान की तकनीक"
भोपाल | पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, में संस्कृत भाषा समर कैंप का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। इस विशेष शिविर में कुल 99 छात्रों ने नामांकन किया है। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के कृष्णमूर्ति कक्ष में पारंपरिक विधि के साथ हुआ। संस्कृत भाषा प्रशिक्षण का उत्तरदायित्व संस्कृत विशेषज्ञ अभिषेक तिवारी संभाल रहे हैं। प्रथम दिवस विद्यार्थियों को सरल एवं व्यावहारिक संस्कृत संभाषण, ध्यान की तकनीक तथा भारतीय संस्कृति की ज्ञान परंपरा से परिचित कराया गया। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में संस्कृत संवाद क्षमता को सशक्त बनाना तथा भारत की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है। 19 जून तक शिविर चलेगा।
Post a Comment