संस्कृत संभाषण शिविर में छात्रों ने दिखाया अद्भुत कौशल, प्रमाणपत्र और पुरस्कार से सम्मानित
भोपाल, 27 जून — पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल में आयोजित संस्कृत संभाषण शिविर में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर न केवल संस्कृत भाषा का अभ्यास किया, बल्कि अपनी संवाद क्षमता और रचनात्मकता से सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर क्रीड़ा स्पर्धा एवं संस्कृत परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
संस्कृत शिविर का नेतृत्व आचार्य अभिषेक तिवारी ने किया, जिन्होंने लगभग 45 छात्रों को संस्कृत संभाषण की विधा में प्रशिक्षित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा की महत्ता, उसकी प्राचीनता एवं आधुनिक उपयोगिता को सरल ढंग से समझाया। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों में ऐसा आत्मविश्वास देखने को मिला कि वे विद्यालय परिसर में संस्कृत में वार्तालाप करते दिखाई दिए।
छात्रों ने दैनिक जीवन की क्रियाओं में भी संस्कृत का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कक्षा 8 की छात्रा चेतना साहू ने एक श्वास में संख्या 1 से 40 तक संस्कृत में गिनकर उपस्थित जनों को चमत्कृत कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल भाषा कौशल को विकसित करती हैं, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का भी कार्य करती हैं।
यह उल्लेखनीय है कि यह शिविर भारत सरकार की ‘पीएम श्री योजना’ एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन की पहल के अंतर्गत भारतीय भाषाओं के संवर्धन और संस्कृत के पुनरुत्थान के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस सराहनीय प्रयास ने विद्यार्थियों में संस्कृत के प्रति रुचि को और प्रगाढ़ किया है तथा विद्यालय स्तर पर भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के रूप में अपनी छाप छोड़ी है।
Post a Comment